Ratnakar Mishra

04/12/2018

डार्क नाईट हिकमा पार्ट -1

Filed under: कहानी — ratnakarmishra @ 4:33 pm

जिन्दगी भी बड़ी अजीब –अजीब से खेल दिखाती है ,कुछ चीज़े को दिमाग भुला देता है,और कुछ को दिल ,मगर पहला प्यार तो पहला ही होता है ,उसके अहसास को शब्दों मैं बयां नहीं किया जा सकता . कभी –कभी उन बातो को सोच के ऐसा लगता है कि , काश वो वक़्त समुंद्र के किनारे रेत पे लिखे नामों जैसा क्यों नहीं है ,जिसे कोई तेज लहरे मिटा देती .

अपने मेल बॉक्स को चेक करते हुए हिकमा जैसे की पुरानी यादो मैं  चली गयी .

प्लीज़ –प्लीज़ हिकमा मुझे एक मौका और दे दो तुम जैसा सोच रही वैसा बिलकुल भी नहीं है .

कबीर ,बहुत हो गया तुम्हारा ये नौटंकी ,मुझे अपना तमाशा नहीं बनवाना .

यार गलती हो गयी माफ़ कर दो न ,कबीर ने रोनी सूरत बनाते हुए कहा .

मगर हिक्मा कुछ भी सुनने के मूड मैं नहीं थी

कभी –कभी गुस्सा इंसानी दिमाग पे ऐसी परत चढ़ा देता है ,जिसे थोड़ी देर लिए भेद पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होता है

मगर ये थोड़ी देर कभी –कभी बड़ी -बड़ी दूरियों मैं बंट जाती है .

हिकमा एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी मैं काम करती है ,जो बड़े –बड़े शोज़ करती है और प्रोडक्ट को प्रमोट करती है .

और आज कल नवरात्री के दौरान वो सूरत मैं थी और उसे वो मेल आया था वड़ोदरा मैं एक इवेंट करने के लिए .

और उस इवेंट का मुख्य आकर्षण था वड़ोदरा का लोकल लड़का “कबीर” एक मशहूर गिटारिस्ट .

05/08/2016

केरला की कहानी V2.3

Filed under: कहानी — ratnakarmishra @ 1:55 pm

हम इंडियन इतनी जल्दी सुधर जाये तों क्या होगा जरा सोचो ,बार –बार गुप्ता जी के दरवाजे पे कचरा नहीं फेकेंगे ,ऑटो वाले से पांच रूपये के लिए नहीं लड़ेगे ,मिश्रा जी पान यहाँ –वहां नहीं थूकेंगे , दिवेदी घुस लेना छोड़ देगा ,केजरीवाल पलती मारना एक  मं एक मिनट हमारी कहानी मैं केजरीवाल आ ही नहीं सकता जी ,हमारी कहानी न उससे भी पुरानी है जितनी पुरानी अब इनकी दोस्ती हो गई है .

आज फिर कॉलेज मिस हो गया यार

हाँ ,सही बोल रहे हो चादर के निचे से ही सौरव ने कहा .

पक्का कल मिस नहीं करेंगे

हाँ बे ,वैसे ये पक्का इस हफ्ते का तीसरा है ,आज चौथा दिन है कल फ्राइडे फिर छुट्टी

तू सोचता बहुत है ,अभी सो जा

अच्छा ऐसा कर एक –एक सुट्टा लगाते है तब सोते है

हाँ ये आईडिया सही है बे

वैसे लोगो का कहना है की सिगरेट पीने से नींद भागती है

मगर इनदोनों की सोच कुछ अलग थी सिगरते के बारे मैं

आप सिगरते पिटे वक़्त जैसा सोचते है बिल्जुल वैसा ही हिता है

अपने पिछले गम को भुला के ये ऐसे बेफिक्र थे की मानो कुछ हुआ ही नहीं मगर ये शांति किसी तूफान का आने का सन्देश थी

04/30/2016

केरला की कहानी V2.2 – तबाही तबाही

Filed under: कहानी — ratnakarmishra @ 3:41 am

ठोकर लगना ,जिन्दगी कैसे जीना है ये सिखा देती है ,और सच्चे दोस्त कैसे मिलते है ये भी

हमारे पास बस एक -दुसरे का कंधा था और हाथ मैं सिगरेट दिलासा देने के लिए .ऐसा लग रहा था कि  हम फेल न हुए हो बल्कि हम दोनों की एक पारो किसी के साथ भाग गयी है ,जिसके बारे मैं हम न किसी को बता सकते है और न पूछ  सकते है .

खैर हादसे से उबरने के बाद जब हमने आस- पास नज़र दौड़ाई तो  पता चला कुछ और आशियाना उजड़ा था .

जिनके  नहीं उजड़े थे , वो चिकेन की पार्टिया उड़ा रहे थे ,इस तरह की एक -दो पार्टियों मैं भी शरीक हुए मगर उसी तरह जिस तरह से किसी हिट मूवी मैं कुछ सेकंड के लिए कोई आता है ,लोग सीटी बजाते है,और वो चला जाता है .

इस से पहले हम निराधार घूम रहे थे ,मगर अब हमारे पास मिशन था ,मिशन ये था की हम इस से भी बड़ी चिकेन  पार्टी देंगे जिसमें सिर्फ और सिर्फ चिकेन का लेग पिस होगा .

04/28/2016

केरला की कहानी V2.1 -Exam एक ऐसा तेज हवा का झोका है ,जो कभी –कभी आप के सारे कपडे ले उडता है

Filed under: कहानी — ratnakarmishra @ 2:20 am

Exam एक ऐसा तेज हवा का झोका है ,जो कभी –कभी आप के सारे कपडे ले उडता है

Exam मैं पास या फेल सब उपर वाले के हाथ मैं है ,

क्या ,क्या बकवास कर रहे हो भाई ?

अरे सच्ची ,जब तक ठोकर खा के गिरते नहीं तब तक बड़े आदमी बनते है

दिल बहलाने के लिए ग़ालिब ये ख्याल अच्छा है

अब मुझे नहीं सुननी तुम्हारी बकवास

यहाँ सारे लौंडे पार्टी कर रहे है और हम यहाँ पार्क मैं बैठ कर अपनी …..

शांत भाई शांत दुनिया खतम नहीं हुई है हमारी

मुझे और तुम्हे लगा के करीब बाईस बन्दे फेल है ,पेपर मैं

ओह्ह ऐसा क्या ?

हाँ सच्ची मैं बे

हाँ बे

मगर यार अब हमारा क्या होगा ?

हम अगली बार निकल लेंगे बे

पक्का न ,

चल चाय और सुट्टा लगाते है .

11/11/2015

इसी दुनिया मैं कही …

Filed under: कहानी — ratnakarmishra @ 6:08 am

6:30 सुबह अलार्म  ने बज कर अपनी ड्यूटी पूरी कर दी अब आप पे है आप उठो न उठो उसकी बला से ,और वैसे भी कौन कमबख्त छुट्टी के दिन उठना चाहता है .

6:40 अबे ये फिर से कैसे बज उठा .

7:00 अरे ये धमाका कैसा ,कही सच मैं बिहार जीत की खुशी मैं पाकिस्तान वालो ने हमला तो नहीं कर दिया .

7:01 अब हमला हो ही गया है तो बाहर जा के क्या मरना यही सोते -सोते मरता हूँ

7:02 ओए तेरी की दीपावली है आज इसलिए तो .

7:10 ठीक है घर से बाहर क्या दीपावली और क्या होली चलो सोते है .

7:15 ये व्ह्ट्स  एप किसने बनाया है मिले थो सही ,कोई सोने भी नहीं दे रहा ऐसा करो मिठाई और पटाके भी इसी से भेज दो

8:00 कही ऐसा तो नहीं सारी दुनिया ख़तम हो गयी है और मैं अकेला बचा हूँ इस धरती पे नहीं -नहीं जक्लीन और कटरीना दोनों मैं से किसी एक को बचा लो भगवान इतना कह जोर-जोर से घंटी बजने लगी मंदिर की .

8:03 दस मिनट से मैं दरवाज़े पे खड़ा हो के घंटी बजा रहा हूँ ,सो रहे थे क्या ? माकन मालिक सामने खड़ा था और अपने चश्मे के पीछे दो पड़े दो सियार सी भूखी आँखों से घूर रहा था .आज दीपाली है और महीने का एडवांस किराया कहा है .

8:07 सच कहा है किसी ने जब भी कोई अच्छा काम करने  जाओ तो पूरी कायनात आप को सोने नहीं देगी  अभी मैं कुछ देर मैं दुनिया को बचाने वाला ही  था .

8:20 हाथ मैं काफी का मग लिए pause mode  मैं जाने के बाद ध्यान आया आज तो घर की सफाई कर के ही रहूँगा .

8:22 बहुत हो गयी सफाई थक गया मैं थोडा आराम  करता हूँ फिर काम करूँगा

11:30 काफी ज्यादा पीने का उल्टा असर हो गया है ,इसे पीने के बाद सबसे ज्यादा नींद आती है ,कुछ तो किया  जाय दीपावली है आज ,थोड़ी देर और सोता हूँ ,फिर उसके बाद सोचता हूँ .

Next Page »

Blog at WordPress.com.